गाजीपुर-जंगीपुर विधायक डा०विरेंद्र यादव ने यह क्या कह दिया ?

गाजीपुर-जंगीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव अपने अनेकों समर्थकों व गोंड जाति के लोगों साथ आज जिलाधिकारी के बालाजी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और उनसे गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी से वार्ता के समय ही उन्होंने अवगत कराया कि समाजवादी पार्टी की सरकार मे ही गोड़ जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का शासनादेश निर्गत हुआ था, लेकिन जनपद के कुछ तहसीलों में गोड़ जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है तथा कुछ तहसीलों में नहीं किया जा रहा हैः अतः आप जहां के तहसीलों मे गोंड जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है वहां के उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार से आप बात करें। इस पर जिलाधिकारी के बालाजी ने विधायक वीरेंद्र यादव के बात को कोई तवज्जो नहीं दिया और न ही कही एसडीएम अथवा तहसीलदार से गोंड जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आदेश या दबाव डाला।इस पर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने जिलाधिकारी के सामने ही कह डाला ” हम जनप्रतिनिधि चुतियां है क्या ?”

Leave a Reply