गाजीपुर-जंगीपुर विधायक ने यह क्या बताया? स्टेडियम गया गोरखपुर

1417

गाजीपुर- स्वर्गीय रामसूरत यादव स्मारक कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें वर्ष में प्रवेश करने पर आज यंग क्रिकेटर्स गोराबाजार द्वारा हर्सोल्लास के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि कुल 20 हजार रूपये है। इसमें कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं यह क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतियोगिता निरंतर 8 दिन तक चलेगी। आज की क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर जंगीपुर विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गाजीपुर को एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मिला था लेकिन प्रदेश में शासन सत्ता के बदलते ही गाजीपुर में बनने वाला स्टेडियम प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर स्थानांतरित कर दिया। भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार यदि उत्तर प्रदेश में बनेगी तो यह स्टेडियम पुनः वापस गाजीपुर में लाया जाएगा।

अपने बात को आगे बढाते हुए जंगीपुर विधायक ने कहा कि गाजीपुर बिशेषकर गोराबाजार की धरती काफी उर्वरा है यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हांकी के खिलाड़ी पैदा हुए है।यदि इस जनपद के युवाओं को मौका मिले तो किसी भी चुनौती को भेद सकते है। इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह शम्मी, राहुल गौतम, मोहम्मद सैफ, शक्तिसिंह, धर्मेन्द्र, लारेन, विकास, अंकुर, आजाद, उमेश, जावेद, विजय विक्रम, प्रकाश खरे,मनी, पुष्कर, रोहित ,ख्वाजा, रवि ,मिराज, मनी-2 आदि युवाओं ने जंगीपुर के विधायक तथा विवेक सिंह शम्मी का स्वागत किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries