गाजीपुर-जखनियां में रक्तदान शिविर 4 अप्रैल को

452

गाजीपुर-जखनियां विकासखण्ड की सक्रिय सामाजिक संस्था ‘मातृभूमि जखनियां’ संगठन के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 4 अप्रैल रविवार को जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया गया है। मातृभूमि जखनियां संगठन की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच होगा। संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर एवं ब्लड बैंक से स्वीकृति मिल चुकी है।और स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले डोनरों का पंजीकरण चालू है।दानदाता फोन के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। शिविर के दिन आधारकार्ड या पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। रक्तदान करने वालों को ब्लड बैंक गाजीपुर की तरफ से इसका प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।और संस्था भी सम्मानित करेगी।जो भी रक्तदान करना चाहते वो अपना रजिस्ट्रेशन 3अप्रैल तक करवा सकते हैं। रक्त को एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक गाजीपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनियां की टीम संयुक्त रुप से शिविर में उपस्थित रहेंगी। इसी क्रम में विशिष्ट चिकित्सकों के द्वारा प्रत्येक डोनर की रक्तदान से पूर्व कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जांच भी की जाएगी उसके पश्चात ही डोनर रक्तदान कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त शिविर रुम को रक्तदान शिविर से पूर्व सेनिटाइज किया जाकर संक्रमण मुक्त किया जाएगा। शिविर को लेकर सभी तरह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रत्येक डोनर को मास्क के साथ ही शिविर कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।ग्रुप के सभी सदस्य भी एडवाइजरी का पालन करते हुए अपने -अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। श्री सिंह का कहना है की रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। क्योंकि एक व्यक्ति के एक यूनिट रक्तदान की वजह से किसी तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है, उसे जीवन दान दिया जा सकता है। रिपोर्टर-अरविंद यादव

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries