गाजीपुर- जनता का करोड़ों रूपया बर्बाद

571

गाजीपुर-जनता के धन का सरकार और अधिकारी कैसे बर्बाद करते है इसे यदि किसी को देखना हो तो कासिमाबाद बिकास खण्ड के ग्रामसभा मुबारकपुर पोस्ट अलावलपुर अफगा तहसील कासिमाबाद में बखूबी देखा जा सकता है।इस ग्राम सभा में वर्ष 2007-2008 में करोड़ों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ लेकिन इसका अभी तक सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पाया। इसकी वजह से अगल-बगल के 30 गांव के लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है। 11 वर्ष पुर्व जब यह चिकित्सालय बना तो इसकी बांउड्री वाल,कर्मचारियों के रहने के कमरे,चिकित्सकों के बैठने के कमरे सहित सौचालय तक काफी अच्छे थे लेकिन चिकित्सकों का अभाव, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आज इस प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी बदतर हो चूकी है। मूल सुविधाओं के अभाव में यह आज तक चालू नहीं हो पाया। इस गांव से मोहम्दाबाद की दूरी 14 किलोमीटर, कासिमाबाद की दुरी 8 किलोमीटर तथा गाजीपुर 35 किलोमीटर दुर है।अगर आसपास के लोगों को कभी कोई दिक्कत होती है तो लोगों को इतने दूर दूर जाना पड़ता है कि सरकार और स्वास्थ्य बिभाग के लिए बददुआ निकलती है।इस अस्पताल से तकरीबन 30 से 40 गांव जुड़े हैं चिकित्सक नहीं रहने पर तात्कालिक सुविधा के लिए लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाते हैं और झोलाछाप डाक्टर गरीब, मासूम और लाचार लोगों का जमकर आर्थिक शोषण करते है। मनीष राय डिम्पल 9450101800

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries