गाजीपुर-जनपद के प्रथम सरकारी ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बने ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण शुक्रवार को बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त व विधायक अलका राय ने वैदिक रीति से पूजन-अर्चन के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि वाराणसी से बलिया के बीच यह पहला ट्रामा सेन्टर बना है, जिसका लाभ गाजीपुर के साथ-साथ बिहार के सीमावर्ती लोगों को भी प्राप्त होगा। उन्होंने लोगों की आशंकाओ को निर्मूल बताते हुए कहा कि यह ट्रामा सेन्टर अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं एवं विशेषज्ञ डाक्टरों से लैश रहेगा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि नेशनल स्वास्थ्य मिशन के चेयरमैन की हैसियत से मैं यह निर्देश देता हूं कि नेशनल स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाले एक साल के पूरे बजट को इस ट्रामा सेन्टर के विकास में लगा दिया जाए। साथ ही मेरे सांसद निधि से जिले को मिले वेन्टीलेटर को भी यहां स्थापित किया जाए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के किसानों को खरीफ की बुआई के लिए खाद्य-बीज की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पानी के जमाव के कारण खेती बाधित न हो, इसका इंतजाम किया जाए। किसानों की समृद्धि ही देश की समृद्धि होती है। कृषि अर्थ व्यवस्था की मजबूती ही आत्मनिर्भर भारत बनाएगा। पूरे बलिया लोकसभा मे आर्गेनिक खेती होगी और किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नही आएगी। कयोंकि इसके लिए बलिया से दिल्ली और कोलकाता के लिए किसान रेल चलेगी, जो मुहम्मदाबाद और करीमुददीनपुर में भी रूककर किसानों की उपज को ले जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में वर्ष में 6 हजार रूपये किसान समृद्धि निधि भेजी जा रही है और अब खाद्य कर सब्सीडी जो उर्रवरक निर्माता कम्पनियों को दिया जाता था, उसे कम्पनियों को न देकर किसानों के खातों में देने का फैसला लिया गया है। शीघ्र ही मंत्रीमंडल द्वारा इसकों स्वीकृति प्रदान की जाएगी। विशिष्ठ अतिथि विधायक अलका राय ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हूं और जनता की जो भी समस्या मेरे सामने आती है, उसका निराकरण करने का प्रयास करती हूं। मेरे दरवाजे सभी के लिए हर समय खुले है। किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि ट्रामा सेन्टर का निर्माण स्वास्थ के क्षेत्र में मुहम्मदाबाद के लिए बडी उपलब्धि है, लेकिन लोगों को आशंका है कि इसमें अलग से डाक्टरों की नियुक्ति न होने से इसका लाभ लोगों को नहीं मिल सकेगा। प्रारम्भ में सीएचसी के अधीक्षक डा. आशीष राय ने ट्रामा सेन्टर से जुडे सभी पहलुओं को सभी के सम्मुख रखा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, कार्यदायी संस्था के इं. अजीत चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, दिनेशचन्द्र राय, दिनेश वर्मा, विजेन्द्र सिंह, सतीशचन्द्र राय, दिनेश अग्रवाल, कृपाशंकर राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, आलोक राय, शशांक राय, ओमप्रकाश गिरी, राजेश राय बागी, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता तेजबहादुर यादव एवं संचालन रामजी गिरी ने किया। अंत में सीएमओ जीसी मौर्य ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।