गाजीपुर-जनपद के विद्युत मीटर रीडर हड़ताल पर

493

गाजीपुर। अपनी मांगों को लेकर गुरूवार को जिले भर के मीटर रीडर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग थी कि उनके बकाए मानदेय के साथ ही उनकी अन्य मांगें भी पूरी की जाएं। मीटर रीडरों के हड़ताल को हिन्द विद्युत मजदूर पंचायत ने भी अपना समर्थन दिया है।हिन्द विद्युत मजदूर पंचायत के प्रदेश महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि जिले भर में मीटर रीडिंग का ठेका पर काम करा रही संस्था द्वारा 2 सालों से काम लिया जा रहा है। इसके बावजूद कंपनी द्वारा तय किए गए वेतन, पेट्रोल खर्च व सालाना इंक्रीमेंट नहीं दिया जा रहा है। मीटर रीडरों ने बताया कि उनका मानदेय भी नहीं मिला है। जिससे नाराज होकर गुरूवार को जिलेभर के रीडर हड़ताल पर चले गए।मीटर रीडरों ने बताया कि उन्हें 6400 रूपए वेतन /मानदेय दिया जाता है और उसमें भी कंपनी द्वारा समय-समय पर कटौती कर दी जाती है। इसके अलावा रीडिंग के दौरान अन्य कई तरह की तकनीकी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है और उसका भुगतान हमें करना होता है। बताया कि बीते 3 माह से हमें मानदेय नहीं दिया गया है, जिसके चलते परिवार में भुखमरी की स्थिति बन गई है।हड़ताली मीटर रीडरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी तबतक , हमारी हड़ताल जारी रहेगी। इसके अलावा हम धरना भी देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, शिवशंकर कश्यप, अनिल श्रीवास्तव, विनय तिवारी, मुकेश दुबे, पवन शर्मा, प्रदीप, आशीष आदि रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries