गाजीपुर- जनपद बना ओवरआल चैंपियन

4715

गाजीपुर- दो दिवसीय मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन दिनांक 18 नवंबर 2022 को पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के क्रीड़ांगन में मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त( प्रशासन) वाराणसी मंडल श्री विश्वभूषण मिश्रा द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी अवध किशोर सिंह का स्वागत मंडलीय प्रतियोगिता के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सर्वप्रथम विकासखंड देवकली द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास खंड करंडा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वाराणसी मंडल के विभिन्न जनपदों के बच्चों द्वारा पीटी विशेष का प्रदर्शन किया गया। जिसको देखकर मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई।दो दिवसीय प्रतियोगिता में जूडो,व्यायाम विशेष प्रदर्शन, 600 एवं 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंब-ऊंची कूद, खो-खो ,डिस्कस थ्रो, वालीवाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक व बालिका वर्ग में किया गया। प्राथमिक स्तर के लंबी कूद बालिका वर्ग में जनपद वाराणसी एवं बालक वर्ग में जनपद गाजीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाईस्कूल स्तर की ऊंची कूद बालक वर्ग में जनपद गाजीपुर एवं बालिका वर्ग में जनपद वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाई स्कूल स्तर के कुश्ती 36 किलोग्राम भार वर्ग से 40 किलोग्राम भार वर्ग में जनपद वाराणसी एवं बालिका वर्ग में जनपद गाजीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतिभाओं में जनपद गाजीपुर में 289 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्राफी हासिल की जो कि जनपद गाजीपुर के लिए गौरवशाली रहा।वही जनपद वाराणसी 184 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान ,157 अंक प्राप्त कर जनपद चंदौली तीसरा स्थान एवं 137 अंक प्राप्त कर जौनपुर चौथे स्थान पर रहा। मंडलायुक्त (प्रशासन) वाराणसी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता एक नई ऊर्जा प्रदान करते हुए बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है। इस तरह की प्रतियोगिता परिषदीय बच्चों को एक विशेष मंच प्रदान करती है जिससे उनका खेल के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने में सहायक होता है। एडी बेसिक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक होता है। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने अपने संबोधन में वाराणसी मंडल के आए हुए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त संगठनों के पदाधिकारीगणों ,मंडल के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में पूरी टीम को शुभकामना दी। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी गाजीपुर नरेंद्र कुमार ,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अनंत सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अश्विनी राय ,जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत ,नीरज सिंह,दिग्विजय सिंह, राजेश सिंह, राजीव, सुधीर, सुशील, पीयूष ,अदनान आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ दुर्गेश प्रताप सिंह एवं भगवती प्रसाद तिवारी ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries