गाजीपुर-जनपद में शरीफ और वाराणसी में 50 हजार का इनामी

271

वाराणसी- इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय को मुखबिर से सूचना मिली की नक्खीघाट पुल के समीप 50 हजार का इनामी बदमाश अनील यादव निवासी ग्राम सब्बलपुर थाना कोतवाली जमानियां जनपद गाजीपुर और एक लाख का इनामी बदमाश बड़ी पियरी का निवासी रोशन यादव उर्फ किट्टू उर्फ बाबू मौजूद है।दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।इस सूचना के आधार पर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सी.ओ.क्राइम ब्रांच अमरेश सिंह बघेल तथा इंस्पेक्टर जैतपुरा और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडे की टीम ने अपराधियों के निवास स्थान की जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर देखते ही फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 50 हजार के इनामी अनिल यादव के दाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह गिर पडा जबकि उसका 1 लाख का इनामी साथी रोशन यादव उर्फ किट्टू मौके से निकल भागा। अनिल यादव के पास से .32 बोर की पिस्टल व कारतूस के साथ एक बाइक भी बरामद की गई।घायल अनिल का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। 50 हजार के इनामी गाजीपुर जनपद के ग्राम सब्बलपुर थाना कोतवाली जमानियां निवासी अनिल यादव के संदर्भ में जब जमानियां एसएचओ राजीव सिंह से अनिल के आपराधिक गतिविधि की जानकारी के बारे में गाजीपुर टुडे ने फोन कर जानना चाहा तो उन्होंने बताया जमानियां कोतवाली में अनिल यादव के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries