गाजीपुर-जनपद में शुरू होगा किसान कल्याण मिशन

174

ग़ाज़ीपुर 04 जनवरी 2021। जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 30 दिसम्बर, 2020 के परिपालन में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जायेगा। कृषि एवं सहवर्गी सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी जिसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। किसान गोष्ठी जिसमें प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग से जुडे कृषि प्रसार कार्यकर्ता शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं के बारे मे सम्यक जानकारी उपलब्ध करायेंगे। विभिन्न विभागों यथा उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास, चिकित्सा, गन्ना, बैंक, फसल बीमा एवं पुष्टाहार इत्यादि द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान कराया जायेगा। जनपद के समस्त, विधान सभा क्षेत्रों के विकास खण्डों मे किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries