गाजीपुर-जनवरी 2021 तक चालू हो जायेगा पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे

342

गाजीपुर-अपर मुख्य सचिव, गृह,सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकार, यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थीने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पैकेज-8 का स्थलीय निरीक्षण व पैकेज 7 व 8 के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कैम्प आफिस पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे परियोजना कासिमाबाद मे ली। अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी हवाई मार्ग से राजकीय हेलीकॉप्टर के द्वारा ग्राम बुढ़नपुर तहसील कासिमाबाद में बनाए गए कैंप ऑफिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना पैकेज 7 व 8 पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के पैकेज 07 व 08 का रिव्यू किया गया है। पैकेज 07 में मिट्टी के कार्य में प्रगति कम पायी जाने पर जिसमे सम्बन्धित कॉन्ट्रैक्टर से वार्ता प्रगति लाने का निर्देश दिया गया जिसपर कॉन्ट्रैक्टर द्वारा माह दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक दशा में मिट्टी का कार्य पूर्ण करा लेने का आश्वासन भी दिया गया।

उन्होने बताया एक दो स्थानो पर रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य में प्रगति कम पाये गयी है जिसका पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के चीफ इंजीनियर द्वारा एक दो दिनो में इसका स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा। उन्होने पैकेज 08 मे एक दो स्थानो पर क्रिटिकल कार्य के वजह से प्रगति कम पाये जाने पर कार्य कराते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी की पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर माह जनवरी 2021 के अन्त तक पूरीतहर आवागमन चालू हो जायेगा तथा माह 01 अप्रैल 2021 तक इस पर टोल टेक्स भी लागू हो जायेगा। उन्होने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनपद गाजीपुर क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। जो गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ के चांदसराय तक कुल 340 किलोमीटर लम्बे 6 लेन के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे का जनपद गाजीपुर में लगभग 52 किमी का हिस्सा बनाया जा रहा है। उन्होने बताया की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनपद गाजीपुर से लखनऊ बाई पास होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे दिल्ली तक का सफर तय करेगी। ग़ाज़ीपुर से लखनऊ मात्र 04 घंटो तथा वहां से दिल्ली 05 घण्टे यानि की कुल मिलाकर 09 घण्टो में जनपद गाजीपुर से नई दिल्ली का सफर तय किया जायेगा। इस अवसर पर आलोक टंडन आई.आई. डी.सी, ए सी एस इंडस्ट्रीज आलोक कुमार, जिलाधिकारी गाजीपुर एम पी सिंह, जिला अधिकारी मऊ,यूपीडा से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries