गाजीपुर-जमातीयों के खिदमतगार चिकित्सकों की रिपोर्ट निगेटिव

390

गाजीपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद जिस में पिछले दिनों कोविड-19 महामारी को देखते हुए लेबल वन के हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया था। और यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 25 स्टाफ की नियुक्ति की गई थी। जिसके पश्चात जनपद में प्रथम पांच ( चार गैर जनपद के जमाती व एक स्थानीय आटो ड्राइवर) मिले पॉजिटिव मरीजों को यहां के अस्पताल में कई दिनों तक चिकित्सकों की देख-रेख रखा गया था। जिसका इलाज यहां के स्टाफ के द्वारा किया गया था । बाद में इन पांचों मरीजों को वाराणसी शिफ्ट कर दिया गया था और बाद में वाराणसी में इलाज के दौरान सभी पांचों मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । वही सावधानी बरततें हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यहां पर कार्यरत सभी 25 स्टाफ की स्वैब/बलगम जांच हेतू वाराणसी भेजी गई थी । इन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के प्रभारी डॉ आशीष राय ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात सभी कर्मियों में खुशी की लहर देखने को मिली और अब सभी स्टाफ अपने अपने घरों को रवाना हो गए हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries