गाजीपुर: जानें क्यों हुआ सीडीओ के स्टेनो का स्थानांतरण

गाजीपुर: जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी किये जाने के सनसनीखेज मामले में डीएम ने बुधवार को कड़ा एक्शन लिया। डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न तहसीलों के सात लेखपालों को जहां सस्पेंड कर दिया गया है वहीं जखनियां तहसील के पांच कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इसके अलावा सीडीओ के स्टोनों का तबादला भी जमानियां तहसील में कर दिया गया है। इस गम्भीर मामले में डीएम ने पांच तहसीलदारों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। सस्पेंड होने वाले लेखपालों में सदर, जमानियां जखनियां व सैदपुर के एक-एक व कासिमाबाद तहसील के तीन लोग शामिल है। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य केे स्टेनों राधेश्याम यादव पर आरोप था कि उन्होंने अपनी बेटी की आंगनबाड़ी पद पर नियुक्ति कराई थी। जबकि उनकी बेटी का पति एक सरकारी कर्मचारी है। जांच के बाद पता चला कि उन्होंने अपना सालाना आय 42 हजार रुपये दिखाया है। हालांकि जांच में पकड़े जाने के बाद स्टेनो की बेटी ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। मुख्य विकास अधिकारी के स्टेनो का स्थानांतरण जमानियां कर दिया गया है।डीएम आर्यका अखौरी के कड़े एक्शन से कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सूत्र बताते है कि जिन कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज हुआ वह सभी फरार है। हालांकि पुलिस उनको दबोचने के लिए दबिश डाल रही है।(सभार-डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)