गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का ट्रांसफर

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात सोमवार /मंगलवार को प्रदेश के 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया ।आईएस अधिकारियों में इसी तबादले के तहत जिलाधिकारी गाजीपुर श्रीमती आर्यका अखौरी जिन्होंने सितंबर 2022 में जिलाधिकारी गाजीपुर का पद ग्रहण किया था उनका स्थानांतरण विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के पद पर कर दिया गया है ।श्रीमती आर्यका अखौरी का जन्म 14 सितंबर 1985 को पटना में हुआ था।ये मूलरूप से उड़िसा की रहने वाली है। वर्ष 2013 में बैच की आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी ने उत्कल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक ,दिल्ली से सार्वजनिक प्रशासन में मास्टर्स की डिग्री हासिल किया। 2 सितंबर 2013 को यह भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुई ।मसूरी में ट्रेनिंग के पश्चात श्रीमती अखौरी की प्रथम नियुक्ति ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी के पद पर हुई। इसके पश्चात इनका तबादला मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ पुनः श्रीमती अखौरी मेरठ की मुख्य विकास अधिकारी बनी। इसके पश्चात इन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद का दायित्व संभाला। 11 फरवरी 2022 को प्रथम बार इन्हें भदोही जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी भदोही के पद पर रहते हुए उन्होंने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगने व उनके अनेक असलहों का निरस्तीकरण करने के मामले में काफी चर्चित रही। इन्होंने भदोही जिलाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए सरकारी कार्यालय में जींस और पैंट पहनकर आने पर प्रतिबंध भी लगा दिया था ,जिसके कारण काफी चर्चा में रही। बाहुबली विजय मिश्रा के तमाम लाइसेंस को निरस्त करते हुए इन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर काफी कड़ा रुख अपनाया था । आर्यका अखौरी बाहुबली मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक के समय उनके बड़े भाई सपा सांसद अफजाल अंसारी से विवादों के चलते भी काफी चर्चित रही । आर्यका अखौरी ने गाजीपुर जनपद में बाहुबली मुख्तार अंसारी के आर्थिक व अपराधिक साम्राज्य को ध्वस्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने कड़क स्वभाव के चलते श्रीमती अखौरी जहां भी कार्यभार संभाला वहां अपने कड़क फसलों के चलते चर्चा में बनी रही। वैसे आर्यका अघोरी का 3 साल का कार्यकाल गाजीपुर जनपद में जिलाधिकारी के रूप में पूर्ण हो चुका था, लोग उनके स्थानांतरण का कायस लग रहे थे । आर्यका अखोरी के साथ ही जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उसमें श्री लक्कु वेंकटेश्वरलू,श्री अमित गुप्ता, कौशल राज शर्मा, श्री एस. राज लिंगम ,श्री सत्येंद्र कुमार ,श्रीमती प्रेरणा शर्मा, श्री अभिषेक पांडे ,श्री संजय कुमार मीणा, श्री शाश्वत त्रिपुरारी, रविंद्र कुमार-2,नवनीत सिंह चहल, अविनाश सिंह ,अनूपम शुक्ला, इंद्रजीत सिंह ,गौरव कुमार ,सुश्री हर्षिका सिंह, श्रीमती आर्यका अखौरी,श्री अविनाश कुमार ,श्री मृदुल चौधरी, श्रीमती गजल भारद्वाज , महेन्द्र सिंह तंवर, विशाल भारद्वाज, आलोक कुमार, डॉक्टर उज्जवल कुमार ,श्री पुलकित खरे ,श्री शिशिर, श्री विशाल सिंह, शैलेश कुमार ,अनुभव सिंह, शाहिद अहमद ,श्री जगदीश, श्री अभय, डॉ वेदपति मिश्रा जैसे आईएएस स्थानांतरित होने वालों में है