गाजीपुर: जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर 20 जून, 2025 : जनपद में संभावित बाढ एवं कटान के दृष्टिगत संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओ का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थलो पर हो कटानरोधक कार्याे का जायजा लिया एंव सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील मुहम्मदाबाद अन्तर्गत ग्राम शेरपुर जलालपुर, शेरपुर माघी और शेरपुर सुभाषपुर परिया (61) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण मे जिलाधिकारी मौके पर हो रहे कार्याे की गुणवत्ता परखी तथा कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार को अधिक से अधिक मजदूरो / उपकरणो की संख्या बढाते हुए 15 जून 2025 तक प्रत्येक दशा मे समस्त कटानरोधी (बोल्डर पैचिंग) कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसमे किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। मौके पर अधिशासी अभियन्ता सिचंाई एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।