गाजीपुर-जिलाधिकारी ने उद्यमियों को चेक बितरित किया

219

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से आनलाइन स्वरोजगार संगम ऋण वितरण योजना का आयोजन लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसमें प्रदेश स्तरीय तृतीय आनलाइन ऋण वितरण का कार्य किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य द्वारा एनआईसी सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा आत्मनिर्भर रोजगार अभियान के लाभार्थियों को चेक एवं बैंक ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में विकास यादव को सीमेन्ट ब्रीक्स परियोजना के लिए 20 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में रामसेवक सिंह कुशवाहा को आयल मिल परियोजना के लिए 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित्त योजना में वंशराज सोनकर जूट वाल हैंगिंग परियोजना के लिए 2 लाख, आत्मनिर्भर उ.प्र. रोजगार अभियान में बुनियाद इन्टरप्राइजेज के प्रदीप कुमार राय को डिस्ट्रीब्यूसन के लिए 4.95 लाख एवं मेसर्स साई एजेंसीज विश्वजीत जायसवाल को डिस्ट्रीब्यूशन नमकीन/बिस्कुट के लिए 4.80 लाख तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मेसर्स जय मां शारदा ट्रेडर्स के मनीष कुशवाहा को कार्टेज/पेपर के लिए 5 लाख का आन लाइन ऋण प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक सूरजकांत, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries