गाजीपुर-टाँपर बिटिया के नाम पर गांव के तालाब का नामकरण

3610

गाजीपुर-केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान और उत्थान के लिए काफी प्रयास कर रही है।इसी कडी में खानपुर थानाक्षेत्र के बभनौली गांव का एक पोखरा वहीं की टॉपर बिटिया तन्नू विश्वकर्मा के नाम किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तहसीलदार सैदपुर दिनेश कुमार ने गांव के उत्तरी किनारे स्थित जलाशय को एक वर्ष के लिए तन्नू जलाशय का नाम दिया गया। बिजली विभाग में कार्यरत प्रकाश विश्वकर्मा की छोटी पुत्री तन्नू पिछले वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में रामकरन इंटर कालेज इशोपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस पोखरे का सौंदर्यीकरण कर एक साल के लिए यह पोखरा इस टॉपर बिटिया के नाम रहेगा। तहसीलदार ने टॉपर बिटिया को प्रशस्तिपत्र देकर उसे सम्मानित किया और अन्य बालिकाओं को अगले साल पोखरे का नामकरण अपने नाम से कराने को प्रेरित किया। दिनेश कुमार ने समाज में महिलाओं के भूमिका को सराहा और पुरुषों से बेहतर कार्यकुशल बताया। इस मौके पर लेखपाल सूरज त्रिपाठी ने महिलाओं के लिए लाभकारी सरकारी योजनाओं को विस्तार से बताया। दिनेश राम, लालजी विश्वकर्मा, भोला पांडेय, प्रदीप पाठक, शिक्षा यादव, नीलम कुमारी रहीं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries