गाजीपुर-ट्रक की हेडलाइट ने ली राजेश की जान

738

गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भभौरा के पास शनिवार की देर रात ट्रक चालक के द्वारा अचानक तेज हेड लाइट जलाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगले दिन रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ के देवगांव निवासी राजेश सिंह आयु 40 वर्ष कार से अजय सिंह वह एक अन्य के साथ चंदौली स्थित रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शरीक होने गए थे, वापसी के दौरान अभी वह बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग स्थित भभौरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही एक ट्रक ने अचानक फ्रंट लाइट जला दी जिससे राजेश सिंह की आंखे एकदम से चौधिया गई और कार अनियंत्रित होकर वही अंबेडकर प्रतिमा के पास खड़ी नीम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई बाकी दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को देकर सभी को उपचार हेतु सैदपुर सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित करते हुए बाकी दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घायल अजय की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries