गाजीपुर-ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्ग दर्शन मे दिनांक 17.11.2022 को देखभाल क्षेत्र भ्रमण, तलास वांछित अपराधी बखरियाडीह बाँध में देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित में मामूर था कि मूखबीर की सूचना पर बखरियाडीह बाँध से अभियुक्त 1. राकेश कुमार तिवारी पुत्र नागेन्द्र तिवारी नि0 बनकीखाल थाना उचका गाँव जनपद गोपालगंज बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को ठगी से एक अदद चाँदी के पायल के साथ समय 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियक्तः-
- राकेश कुमार तिवारी पुत्र नागेन्द्र तिवारी नि0 बनकीखाल थाना उचका गाँव जनपद गोपालगंज बिहार उम्र करीब 35 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 211/22 धारा 420,411 भादवि थाना करी0पुर गाजीपुर
बरामदगी –
एक अदद चाँदी का पायल
अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामद करने वाले पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव
2.उ0नि0 श्रीकान्त यादव
3.का0 अनन्द मौर्या
4.का0 शारदा प्रसाद