गाजीपुर-डा०अम्बेडकर एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे-जिलाधिकारी

209

गाजीपुर- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती आज रायफल क्लब मे मनाई गयी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अध्यक्षता व मुख्यअतिथि के दाईत्व का निर्वहन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ” आज हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती मना रहे हैं। बाबा साहब का भारत के लोगों को उनके द्वारा दिए गए योगदान को आज याद करने का दिन है ।उन्होंने आगे कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के पिता है, जिन्होंने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया था ।वे एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। बाबा साहब का भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है।बाबा साहब एक अर्थशास्त्री ,समाजशास्त्री, शिक्षाविद और कानून के प्रख्यात जानकार के तौर पर आधुनिक भारत की नीव रखी। डॉ आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ,उन पर आधुनिक भारत का संविधान बनाने की जिम्मेदारी थी ।उन्होंने एक ऐसे संविधान की रचना की जिस की नजर में सभी नागरिक एक समान ,धर्मनिरपेक्ष और जिस देश के सभी नागरिक विश्वास करें। उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप इसे 26 जनवरी नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकार किया गया। हमें बाबा साहब के विचारों को अपने हृदय मे उतारकर उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर अपने राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देना चाहिए।। उपजिलाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि आज हम ऐसे विभूति का जन्म बना रहे हैं जिनकी दुनियाभर भर के महापुरुषों में गणना होती है ।बाबा साहब ने हमें जो संविधान दिया है उसे वर्तमान तथा आगे आने वाली पीढ़ियों को लाभ प्राप्त होगा ।इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries