गाजीपुर-डीएम का त्वरित एक्शन

गाजीपुर-सैदपुर तहसील में आयोजित मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को वार्ड नं०13 के सभासद सुनील यादव ने एक बार पुनः पत्रक देकर जिलाधिकारी का ध्यान नगर के बूढ़ेनाथ महादेव रोड स्थित बालिकाओं के एकमात्र कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। सभासद ने जिलाधिकारी को बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज में पूरी तरह से दुर्व्यवस्थाओं का अंबार लगा है। भवन के सभी कमरे आदि टूटे हैं। बालिकाओं के लिए निर्मित शौचालय तक टूट चुके हैं, साल भर से पीने के पानी की आपूर्ति बन्द है, खिड़कियों में शीशे न होने के चलते छात्राओं को उस पर अखबार या कागज चिपकाकर सर्द बर्फीली हवाओं से अपना बचाव करना पडता है। सभासद ने कहा कि इसके अलावा अन्य कई समस्याओं के चलते 700 से 800 छात्राओं की क्षमता वाले इंटर कालेज में वर्तमान में महज 200 छात्राएं ही हैं। कहा कि पूर्व में उन्होंने इस मामले में शिकायत की तो उल्टा उनके ऊपर ही आरोप लगा दिया गया। पूरी बात सुनने के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के निर्देश पर डीआईओएस प्रतिनिधि व विद्यालय के पहले से ही जांच अधिकारी रहे रामअवतार यादव मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। श्री यादव ने बताया कि मुआयना के दौरान सभासद की सभी शिकायतें सही पाई गईं। बताया कि मौके पर बालिकाओं के लिए बने शौचालय खराब मिले। वायरिंग नहीं थे, भवन की ईंटें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, 15 गमलों के शौचालय व विद्यालय में बने 5 कमरे अब तक विद्यालय को हैंडओवर तक नहीं हुए हैं, पूर्व में बने सभी कमरों का शीशा टूटा मिला। पुराने भवन के 10 में 8 कमरे खराब हाल में मिले और सिर्फ 2 ही सुचारू मिले। यहां तक कि शिक्षिकाओं के लिए कमरों में बने 3 शौचालयों में एक खराब था। फर्श टूटे थे, दीवारों से प्लास्टर टूट गए थे। बताया कि डीआईओएस द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।