गाजीपुर- डीडीओ के निलंबन पर कर्मचारियों का एक वर्ग खुश

गाजीपुर-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर की बैठक आज 29 जून को विकास भवन मे संपन्न हुई। बैठक म़े जिला विकास अधिकारी मिश्री लाल द्वारा अपने कार्यालय में आये कर्मचारी/कर्मचारी प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान के लिए मिलने पर अपशब्दों /अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है । दिंनाक 7:6:2019को पी0जी0कालेज शिक्षणेत्तर संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह (शम्मी) को कोतवाली में अमर्यादित शव्द से संबोधित किया गया था ।
जिसके क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त जनपद शाखा गाजीपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नेतृत्व मे दिनांक 8:6:2019 को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था । दिंनाँक 11:6:2019 को जिलाधिकारी गाजीपुर को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया था जिसमें जिला विकास अधिकारी के खिलाफ उच्च बैधानिक कार्यवाही हेतू एक सप्ताह समय दीया गया था । जिलाधिकारी गाजीपुर ने दिंनाँक 17:6:2019 को जिला विकास अधिकारी पर कर्मचारियों द्वारा लगाये गये आरोप की जाँच के लिए अपर जिलाधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजीपुर को संयुक्त रूप से नामित कर कमेटी का गठन किया गया है । अभी गठित कमेटी की जाँच प्रक्रिया चल ही रही थी कि शासन ने
दिंनाँक 28:6:2019को विभागीय कार्य मे लापरवाही बरतने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलाविकास अधिकारी श्री मिश्री लाल को निलम्बित कर दिया गया है ।उक्त बैठक में श्री कान्त राय बालेन्द्र त्रिपाठी,विजय कुमार सिंह दिनेश यादव,जितेन्द्र सिंह,विनोद चौधरी रोशन लाल अमित श्रीवास्तव,प्रेम कुमार बिपिन सिंह,हरेनद्र, अनिल गोस्वामीअमितसिंह, केदार,रामधनी,रामप्रकाश,राजबहादुर,आर एम राय ,मो0अफजल ,बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन विवेक सिंह ने किया।