गाजीपुर-डीपीआरओ को प्रधान प्रतिनिधि नें सौंपा 78 हजार का चेक

863

गाजीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में भारत सरकार ने लाँकडाउन की घोषणा कर रखा है। जिसके कारण दैनिक मजदूरी से रोजी-रोटी कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों व दैनिक ठेला खोमचा लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाने वालों के सामने तमाम संकट उत्पन्न हो गए हैं। इस संकट से देश को उबारने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने देशवासियों से पीएम केयर फंड व सीएम केयर फंड में लोगों से दिल खोलकर सहयोग करने की अपील किया है। पीएम और मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद विकासखंड करंडा के ग्राम सभा मैनपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमर सिंह स्वयं तथा ग्रामीणों के सहयोग से एकत्रित रू०78000 हजार का चेक जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह को उनके कार्यालय में सौंपा तथा कहा कि भविष्य में यदि और आर्थिक सहयोग देना पड़ेगा तो समस्त ग्रामवासी सहयोग देने को तत्पर हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ इस अवसर पर संजय दुबे, पतिराम यादव, शिव प्रकाश सिंह ,प्रकाशवीर दुबे, विजयकांत सिंह ,बलवीर सिंह व पंचायत सचिव आशुतोष सिंह आदि लोग विकास भवन उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries