गाजीपुर-ड्राइवर की करतूत पाँच घायल एक महिला की मौत

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के बिहारीगंज चौराहे पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क पर कई लोगों को धक्का मार घायल कर दिया। मौके पर मौजूद बाजारवासियों ने कार ड्राइवर को जमकर पीट दिया। जौनपुर से औड़िहार की ओर बारात लेकर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने एक साइकिल सवार सहित बाइक और स्कूटी को टक्कर मार कर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को कुचल दिया। गुड़िया(24) पत्नी विनोद नाम की महिला को कुचलते हुए आगे जाकर साइकिल सवार सोहन पटेल को धक्का मार दिया। जिससे सोहन पटेल की साइकिल पर बैठी बालिका चोटिल हो गई। कार से कुचली गई गुड़िया की सैदपुर हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। अनियंत्रित कार सैदपुर निवासी मनीष कनौजिया और रचना जायसवाल के बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे मनीष की हालत गंभीर देख पुलिस ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बाजारवासियों ने कार सवार ड्राइवर को पकड़ कर मारने लगे उसी समय मौका देख कार में बैठे तीनों लोग भाग निकले। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि नशे में धुत्त कार चालक सहित कार को कब्जे में लेकर सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।