ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: तमंचा के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर-14.05.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.05.2025 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा चेंकिंग को दौरान जोगीबीर बाबा मंदिर तिराहे के पास से अभियुक्त विशाल राजभर पुत्र जयनाथ राजभर निवासी औडिहार पकवाईनार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद अवैध जिंदा कारतूस .315 बोर , एक अदद मोबाइल Redmi 5G व मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर UP 65 DP 6289 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 141/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-1 .विशाल राजभर पुत्र जयनाथ राजभर निवासी औडिहार पकवाईनार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
बरामदगीः –
01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद अवैध जिंदा कारतूस .315 बोर , एक अदद मोबाइल Redmi 5G, मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर UP 65 DP 6289
अपराधिक इतिहासः-
1 .मु0अ0सं0 141/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर,,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना सैदपुर गाजीपुर