ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर,दिनांक 05.05:.2025अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.05.2025 को उ0नि0 श्री रवीन्शू पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर भक्सी पुलिया के पास बहद् ग्राम भक्सी, थाना दिलदारनगर से अभियुक्त रंजीत राय पुत्र विजयनराय निवासी त्रिलोकपुर अवकल थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 80/2025 धारा 3/25 A Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – 1. रंजीत राय पुत्र विजयनराय निवासी त्रिलोकपुर अवकल थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर।अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 80/2025 धारा 3/25 A Act थाना दिलदारनगर गाजीपुर

बरामदगीः
1 .एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर–गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 श्री रवीन्शू पाण्डेय मय हमराह थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर