गाजीपुर-तीन वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर-बहरियाबाद थानाक्षेत्र क्षेत्र के फौलादपुर गांव में अपनी दादी के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आई तीन वर्षीय बालिका को कोई पड़ोस के गांव में स्थित एक मजार के पास पेड़ो के झुरमुट मेंं ले जाकर दुष्कर्म के बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत छोड़कर फरार हो गया। इधर बालिका के न दिखाई देने पर खोजबीन शुरू करने के साथ ही बच्ची की तस्वीर के साथ उसके गायब होने की सूचना वाट्सप और फेसबुक पर शेयर कर दी गई थी। उधर देर रात मजार से कुछ दूरी पर पेड़ों के झुरमुट से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ मासूम कराह रही है। वाट्सप और फेसबुक पर पहले से बच्ची के गायब होने की सूचना पा चुके लोगों ने बच्ची की पहचान कर पड़ोस के गांव में सूचना दी। परिजन व पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। शुक्रवार को विवाह की तिथि से एक दिन पूर्व शुक्रवार को सायं छः बजे के आसपास मेंहदी की रस्म की तैयारी चल रही कि इसी बीच एक दफ्ली बजाने वाला पहुंचा और उसने कहा कि हमें यहां दफ्ली बजाने के लिए कहा गया है। परिवार वालों ने कहा कि शादी तो कल है और हम लोगों ने किसी से नहीं कहा है। उसके बाद उस संदिग्ध दफली वाले को वहां से जाने के लिए कहकर स्वजन मेंहदी की रस्म में व्यस्त हो गए। काफी देर तक बच्ची के न दिखाई देने पर रात आठ बजे से खोजबीन शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई तथा वाट्सप और फेसबुक पर भी तस्वीर के साथ सूचना शेयर कर दी गई। पुलिस और ग्रामीण पास-पड़ोस के गांव में भी खोजबीन करते रहे। देर रात बहरियाबाद बाजार से परिजन खोजबीन कर गांव वापस जा रहे थे। अभी वह उदंती नदी के पुल पर पहुंचे थे कि वह संदिग्ध दफ्ली वाला दिखाई दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी जंगबहादुर मुसहर पुत्र पुत्र मुन्ना मुसहर निवासी ग्राम बरौली थाना शादियाबाद को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।