गाजीपुर-उत्तर प्रदेश की सत्ता से बिगत 14 वर्ष से दुर भाजपा की सत्ता मे वापसी ने विधायक बने सभी निरहुआ -धुरहुआ को मंत्री बनने की लालसा को भडका दिया है। गाजीपुर के विधान सभा चूनाव मे तीन देवीयोंं को विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीनो देवीयो मे कौन उत्तर प्रदेश सरकार मे मंंत्री बनेगा , इस बात को लेकर पुरे जनपद मे चर्चा का विषय है । गाजीपुर से संगीता , सुनीता और अलका राय मे से संगीता और सुनीता ही प्रबल दावेदार है। इस का सब से बडा कारण है , यदि संगीता बलवंत मंत्री बनेगी तो पुर्वांचल के कई जनपद मे बिन्दो क़ो लोकसभा मे मतदेने के लिये बाध्य किया जा सके। दुसरी तरफ सुनीता सिह मं त्री बंती है तो नाराज राजपुतो क़ो मैनेज कीया जा सके।