गाजीपुर-त्रुटिपूर्ण शुल्कप्रतिपूर्ति व क्षात्रवृत्ति फार्म सुधार का मौका

333

गाजीपुर-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020- 21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में अंकित त्रुटिपूर्ण/ संदेहास्पद डाटा को छात्रों द्वारा सही कराने की समयावधि शासन द्वारा 10 फरवरी 2021 तक निर्धारित किया गया है। जिसमें संदेहास्पद डाटा को छात्रों/ विद्यालयों के लॉगिन पर उपलब्ध कराया गया है जहां से छात्रों द्वारा त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार किया जाएगा। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने में छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक परीक्षा फल दोनों सेमेस्टर का परीक्षा फल न निकलने की दशा में रिजल्ट न निकलने की दशा मे नो रिजल्ट डिक्लियर्ड का आप्सन चूनत हुए छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन किया गया है, ऐसे सभी छात्रों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी में है ।परीक्षाफल भरते हुए पुनः ऑनलाइन सम्मिट किया जाएगा और सम्मिट करने के उपरांत छात्रों का आवेदन विलंम्बतम 12 फरवरी 2021 तक समस्त वांछित संलग्नग सहित अपने विद्यालय पर जमा किया जाना है जहां से विद्यालय द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2021 तक अभिलेखों का मिलान करते हुए पुनः क्षात्रवृत्ति डाटा को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries