गाजीपुर-थाना में डीएम और कप्तान,मातहत परेशान

547


गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को थाना दिवस पर बरेसर, कासिमाबाद और नोनहरा थाना पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बरेसर थाना परिसर में मंदिर के जीर्णोद्धार तथा आगंतुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी ने बरेसर थाना थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखे। यहां आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। दोनों पक्षों की बात सूनी जाए। इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर मे रख-रखाव और सफाई को देखकर थाने के पुलिस कर्मियों की पीठ भी थपथपाई। साफ-सफाई देख थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र की तारिफ किया। प्रोत्साहन के लिए पांच हजार देने को कहा। अधिकारी द्वय ने विभिन्न गांवो से आए चौकीदारों से बातचीत की। कहा कि चौकीदार और पुलिस एक-दूसरे के अभिन्न मित्र होते है। चौकीदारो को बंद लिफाफे में उनके कार्य से खुश होकर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। उनसे कहा कि साफा जिले पर पहुंच गया है। जल्द ही यहां भेजवाकर आप सभी के बीच बंटवाया दिया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम से भी पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को लेकर गुप्तगु की। एसपी ने कासिमाबाद थाना भी निरीक्षण किया। व्यवस्था से संतोष जताया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries