गाजीपुर-दबंगों द्वारा बीएलओ की पीटाई

895

गाजीपुर-दबंगों द्वारा मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज नहीं करने पर बीएलओ को मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस संदर्भ में बीएलओ रमेश सिंह चौहान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खानपुर नंबर -1 विकासखंड सैदपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ने खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर गाजीपुर को प्रेषित प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी ग्राम पंचायत सरवरपुर विकासखंड सैदपुर जनपद गाजीपुर का वर्तमान में बीएलओ नियुक्त है,हम अपना कार्य सुचारू ढंग से करता रहा हूं लेकिन दिनांक 11 जनवरी 2021 को समय करीब 6:00 बजे सायं काल को गांव के मनबढ़ व्यक्ति आशुतोष उर्फ पनधारी व अभिषेक उर्फ चंदन जो वर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र हैं। हम प्रार्थी को गाली गुप्ता दिया वह मारने पीटने की धमकी दिए साथ ही साथ कहा कि तुम को गोली मार दूंगा।इसके बाद लात जूता आज से हम प्रार्थी को मारे पीटे जो कि मौके पर बहुत से लोग आकर बीच बचाव किए थे।हम प्रार्थी को काफी चोटें आई हैं एवं मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहे हैं कि तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाउंगा आदि की धमकी दिए हैं एवं अपने दबंगई के बल पर हम प्रार्थी से नाजायज ढंग से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना चाहता है। जिसको मैंने दर्ज नहीं किया उसी बात को लेकर हम प्रार्थी को लात जूता आदि से मारे पीटू तथा जाते वक्त सर्वे का कागजात को फाड़ दिए। अतः श्रीमान जी से उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आशुतोष उर्फ पंधारी, अभिषेक उर्फ चंदन पुत्र रामजन्म यादव ग्राम सभा सरवरपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के खिलाफ ग्राम पंचायत सरवरपुर के बीएलओ को मारने पीटने व कागजात फाड़ने के बाबत मुकदमा पंजीकृत करके उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस संदर्भ मे जब गाजीपुर टुडे के एडमिन से बीएलओ रमेश सिंह चौहान के मोबाइल नं० 6394396512 पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि घटना से एसडीएम, तहसील व खण्ड शिक्षाधिकारी सैदपुर को लिखित सिकायती पत्र दे दिया है लेकिन अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries