गाजीपुर-दर्ज एफआईआर वापस लेने के लिए धरना

425

गाजीपुर- रेवतीपुर विकासखंड के परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने संगठन के ब्लक अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। इसमें डीपीआरओ द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारियों ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध किए जा रहे दंडात्मक कार्यवाही का विरोध किया गया और आरोप लगाया गया कि डीपीआरओ द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध दोषी पाए जाने पर बिना स्पष्टीकरण के ही संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करा दी जा रही है,जिससे पूरा महकमा कुंठित है एवं अपने कर्तव्य निर्वहन से पदच्युत हो रहा है। इस मौके पर प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि डीपीआरओ को अपने पदभार से मुक्त किया जाए ,सभी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी व अन्य विकास अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को तत्काल वापस लिया जाए एवं तकनीकी कमियों के चलते धन वसूली की कार्यवाही से संबंधितों को दोषी ठहराया जाए क्योंकि उनके मापन के बाद ही सचिवों द्वारा भुगतान की कार्यवाही की जाती है।उन्होंने आगे कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर पुनीत यादव, आनंद प्रकाश, मनीष राय, जितेंद्र यादव, अवनीश कुमार, मीनू राय ,सुरेश प्रसाद, आलोक कुमार, सरोज सिंह ,अशोक राय आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries