गाजीपुर- दस चोरों के खिलाफ एफआईआर

901

गाजीपुर-आज भी जनसाधारण में एक कहावत कफी प्रचलित है कि “तीन छुपाए ना छुपे चोरी, हत्या, पापा ” दिलदारनगर क्षेत्र के विभिन्न गांव में अचानक बिजलेंस टीम ने बिजली चेकिंग शुरु कर दिया। इस दौरान बकाया का डेढ़ लाख जमा कराने के साथ ही बकाया जमा न करने पर दस लोगों का कनेक्शन काटने और बिजली चोरी करने पर दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।

मालूम हो कि दिलदारनगर क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली चोरी सहित ज्यादातर बिजली के बकायेदारों के अलावा अवैध रूप से बिजली जलाए जाने की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों को मिल रही थी। इस पर विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विजलेंस टीम दिलदारनगर क्षेत्र में पहुंची और लोगों का कनेक्शनों की जांच करते हुए बकाया का वसूली जमा कराने के साथ ही बकाया जमा न करने पर कनेक्श और बिजली चोरी पर एफआईआर दर्ज कराया। चेकिंग में बिजलेंस टीम के जेई पंकज चौहान, इंस्पेक्टर एके सिंह बिजली विभाग के एक्सियन जमानिया महेंद्र मिश्रा, एसडीओ दिलदारनगर सत्यनारायण चौरसिया, दिलदारनगर जेई तापस कुमार, अनिल, शिव आदि शामिल रहे। उधर चेकिंग टीम के पहुंचते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जो लोग कटिया कनेक्श से बिजली जला रहे थे, उन्होंने आनन-फानन में अपना केबिल उतार दिया। कई लोग घरों में ताला लगाकर इधर-उधर हट गए। टीम के वापस जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries