गाजीपुर- दस हजार का इनामियां पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर- सुहवल थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली की दर्जनों मुकदमे में वांछित और 10 हजार का इनामी बदमाश अपने एक साथी के साथ संदिग्ध हालत में मेदिनीपुर तिराहे पर खड़ा है ।मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सुहवल ने मेदनीपुर तिराहे पर घेराबंदी करते हुए वांछित अपराधी आमिर अली पुत्र समजार अली निवासी पडरी थाना भुडकूड़ा को गिरफ्तार कर लिया । जब कि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे कामयाब रहा। गिरफ्तार अपराधी के उपर जनपद के बिभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।

Leave a Reply