गाजीपुर-दुर्घटना के बाद पति की मौत,पत्नी चिकित्सालय में

260

गाजीपुर-कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन के पास छूतिहार गांव के पास गुरुवार की देर शाम बोलोरो वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल मऊ के लिए उन्हें रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बाइक सवार शिव मुनि राम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।शव को लेकर परिजन कासिमाबाद कोतवाली पहुंचे और कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा दिया।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के महुआरी खास गांव निवासी शिव मुनि राम आयु 60 वर्ष बाइक पर अपनी पत्नी सरिता आयु 55 वर्ष व बालक बलवीर के साथ गुरुवार की देर शाम बाइक से ससुराल बडेसर थाना क्षेत्र के बठना गांव जा रहे थे जैसे ही छूतिहार गांव के पास सर्विस लेन पर पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास स्थित ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बाइक समेत सड़क के किनारे 3 लोग बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़े हुए हैं।ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने मऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।इलाज के दौरान शिव मुनि राम की मौत हो गई वहीं सविता और बलवीर का इलाज चल रहा है।शव लेकर परिजन देर रात कासिमाबाद कोतवाली पहुंच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries