ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दुर्घटना में एक की मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर: अंततः वही हुआ जिस बात की आशंका कई महीनों से करंडा क्षेत्र के स्थानीय लोग व्यक्त कर रहे थे। आए दिन सैकड़ो की संख्या में टेलर और ट्रक बिहार से बालू लाद कर बेधड़क जमानिया कस्बा को पार कर विकासखंड करंडा के धरम्मरपुर को जोड़ने वाले पुल से करण्डा क्षेत्र के बड़सरा,दिनापुर,गोशन्देपुर लीलापुर,ब्राम्हणपुरा, मैनपुर होते हुए गाजीपुर शहर में ये ट्रक और टेलर प्रवेश करते हैं।शहर में विकास भवन चौराहे से भुतहियाटांड की तरफ मुड़ कर अदृश्य हो जाते हैं।इन बेकाबू टेलरों के अंधाधुंध आगमन को देखकर ग्रामीण महिनों से किसी अनहोनी दुर्घटना की आशंका व्यक्त कर रहे थे, लेकिन जमानिया का तहसील का प्रशासन और गाज़ीपुर के तहसील के प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी अपनी आंखें बंद करके इन ट्रैकों और टेलरों को निर्बाध आवागमन करने दे रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 14 मई  को करंडा के लीलापुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।दरअसल यहां एक तेज रफ्तार बालू लदे डंफर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 20 वर्षीय लकी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक, लकी निषाद पुत्र इंद्रजीत निषाद चोचकपुर बाजार से अपने साथी कृष्णा निषाद पुत्र रामौतार निषाद के साथ घर लौट रहा था, जैसे ही वह लीलापुर नहर पुलिया पार कर रहा था, जमानियां की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी और इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंचे वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के मुताबिक, एसडीएम और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।पुलिस के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछे से आ रहे एक अन्य डंफर को रोक लिया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।फिलहाल अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । गंभीर रूप से घायल कृष्णा निषाद जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है।