गाजीपुर: दैनिक जीवन में शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करें -सदर विधायक

गाजीपुर 09 अप्रैल, 2025 : सदर विधायक जै किशन शाहू के द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा सदर गाजीपुर की ग्राम पंचायत खानकाह कलां में निर्मित पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजनान्तर्गत नलकूप, पम्प हाउस, राइजिंग मेन, शिरोपरि जलाशय, पाइप लाइन, हाउस कनेक्शन, सोलर सिस्टम एवं बाउण्ड्रीवाल-गेट के समस्त कार्य पूर्ण पाये गये। योजनान्तर्गत 390 नग हाउस कनेक्शन में सोलर सिस्टम के माध्यम से आटोमेटेड मेथड के द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति ग्रामवासियों को उपलब्ध करायी जा रही है। ग्राम प्रधान हवलदार सिंह यादव द्वारा भी अवगत कराया गया कि खानकाह कलां पेयजल योजना में नियमित जलापूर्ति की जाती है। जिससे ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। सदर विधायक द्वारा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी एवं प्रेरित किया कि दैनिक जीवन में शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करें, जिससे आप सभी के हेल्थ इंडेक्स में सुधार होगा। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत की एफ०टी०के० महिलाओं के द्वारा पेयजल गुणवत्ता की जांच की गयी, जिसमें पेयजल की गुणवत्ता पीने योग्य पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता, मो० कासिम हाशमी, सहायक अभियन्ता शशिपाल सिंह, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सन्तोष पाण्डेय एवं डी०सी०-डी०पी०एम०यू० राजाराम जी उपस्थित रहें।