गाजीपुर-दोनों पिया संग घर चली

गाजीपुर-परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में विक्रमादित्य मिश्र की अध्यक्षता में कुछ कुल तेरह पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।
इनमें नीलम देवी पत्नी राहुल कुमार निवासी बुढ़नपुर थाना सादात गाजीपुर की शिकायत थी, कि उसके पति हमेशा अकारण ही मारते पीटते रहते हैं ,इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गयी।
मंजू देवी पत्नी रमेश राम निवासी उमरपुर थाना नोनहरा गाजीपुर की शिकायत थी, कि उसके पति उसके चरित्र पर हमेशा शंका करते रहते हैं।
इस पर पति को समझाकर विधायक करवाई गयी।
कुशलता के बाद दो पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए तथा दो पारिवारिक विवाद विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिए गए। दो पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हुए ।
शेष प्रकरण के निस्तारण के लिए अगली तिथि 14-2-21 निर्धारित की गयी ।
इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विरेंद्र पाल, सरदार दर्शन सिंह, सरिता गुप्ता ,महिला आरक्षी पल्लवी, रागनी चौबे आदि लोग प्रमुख थे।