गाजीपुर-दो कुन्तल गौ मांस के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

गाजीपुर-जनपद पुलिस अधीक्षक डा०ओंमप्रकाश सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर से संबद्ध पुलिस चौकी बारा के चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ दबिश देकर कुरैशी मोहल्ला ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर से अभियुक्त असलम कुरैशी पुत्र रहमतुल्लाह , इबरार कुरैशी पुत्र रहमतुल्लाह, सरफराज उर्फ गुड्डू पुत्र असलम कुरैशी निवासी गण ग्राम बारा के कुरैशी मुहल्ला को 2 कुन्तल 20 किलो गौ मांस तथा आला कत्ल लोहे के जो चौपड़ ,दो कुल्हाड़ी, एक पल्ले वाला तराजू, 1 किलो,2 किलो तथा 500 ग्राम के बाट ,दो लोहे की रॉड, लकड़ी की काठी एक देसी तमंचा 12 व एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर ,हेड कांस्टेबल महादेव गुप्ता, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकित सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल रोहित सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल इम्तियाज अली थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल थे।