गाजीपुर-नहीं बदला टीम निशांत का अंदाज

341

गाजीपुर-दिन से रात और रात को दिन में बदलते 60 रोज़ बित गये पर जिले में सक्रिय ‘टीम निशान्त’ का अंदाज़ नहीं बदला, सेवा, सद्भाव, और समर्पण का पर्याय बनकर उभरी है ‘टीम निशान्त’। ये वो दौर है जहाँ लोग अपने भविष्य की चिंता को दरकिनार कर वर्तमान की चिंता कर रहे हैं, क्या करें, क्या ना करें, कैसे ख़ुद को और अपनों को सुरक्षित करें, ये सब कब ख़त्म होगा, वापस जीवन कब समान्य होगा,…जैसे कौतूहल आज हर किसी के में मन में व्याप्त है, कुलजमा एक ऐसा माहौल जहाँ कुछ भी कह पाना सम्भव नहीं, ऐसे में टीम निशान्त ने संभावना और सद्भावना के अलख को विगत 60 दिनों से जलाये रखा है, आप को बता दें कि ‘टीम निशान्त’ ने अब तक सेनेटाइजेशन के साथ-साथ फेस मास्क, हैंड सेनेटाईज़र, लंच-पैकेट, दूध, अन्न राहत सामाग्री का वितरण करती रही है। जिसके प्रमुख कर्मवीर निशान्त सिंह के अगुवाई में सतेंद्र राय, मोहित सिंह, छत्रसाल सिंह, विधूशेखर सिंह, अंकित सिंह, विकास यादव, बब्लू ठाकुर शामिल हैं, इस टीम ने यथासामर्थ्य हर वो सम्भव प्रयास किया है जिससे लॉकडाउन में प्रभावित आमजन एवं प्रवासियों की आवश्कताओं की आपूर्ति की जा सके।।प्रातःकाल से ही टीम के युवा राहत समाग्री किट तैयार करते हैं तथा थोड़े विश्राम के बाद शाम से ही उन्हें जरूरतमंदों में पहुंचाना, सेनेटाईजेशन करना इनकी दिनचर्या में शामिल रहता है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries