गाजीपुर-निरंतर जनसेवा में समर्पित भारत जागृति फांउडेशन

345

गाजीपुर-भारत जागृति फाउंडेशन सैदपुर द्वारा क्षेत्र में कोरोना वायरस बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। मास्क, सेनेटाइजर, राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम लॉक डाउन के पहले दिन से ही वितरण किया जा रहा है। संस्था के सदस्य कोरोना वायरस से के प्रति घर घर जाकर लोगो को जागरूक भी कर रहे है।

लगातार लोगो से शोसल डिस्टेंशिंग, लॉक डाउन का पालन, मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। सैदपुर अलग अलग स्थान पर पोस्टर भी चस्पा किया गया है जिसपर फॉउन्डेशन ने अपना हेल्पलाइन 7499868686 मोबाइल नंबर अंकित किया है।कोई भी राहगीर अगर भूखा प्यासा है तो उसे तत्काल फॉउन्डेशन द्वारा खाने, पीने की व्यवस्था की जाती है।
फॉउन्डेशन द्वारा सभी बैंक, किराना दुकानदार, व अन्य सभी व्यवसाइयों,दुकान के सामने गोला भी बनाने का कार्य कर रही है।जिससे शोसल डिस्टेंशिंग का पालन हो सके।

भारत जागृति फॉउन्डेशन के सदस्य अब सभी बैंक के सामने बिस्किट, पानी का भी व्यवस्था कर रहे है। सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों समेत अन्य ट्राली चालक आदि के खाते में 500 रुपये आ गया है। साथ उज्ज्वला योजना की सब्सिडी धनराशि भी आ गई है। उसे निकालने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ लग रही है। भीड़ के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने व ग्राहकों को पानी आदि उपलब्ध कराने के लिए संस्था के लोग लगातार प्रयासरत हैं।

अध्यक्ष आलोक जायसवाल, बृजेश जायसवाल, गौरव गुप्ता, आनंद गुप्ता, अमित जायसवाल, विवेक गुप्ता, नीरज जायसवाल, रोहित गुप्ता, अरविंद सोनकर, राजेश गुप्ता आदि थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries