गाजीपुर-निराश लौटते लोग

944

गाजीपुर- एक तरफ जहां देश प्रदेश में सरकारी गैर सरकारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करते हुए आधुनिकीकरण किया जा रहा है। वही सतरामगंज (सेवराई) डाकघर आज भी पुराने युग मे ही चल रहा है। यहा दस दिनों से नेटवर्क न होने से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर के लिए लोग परेशान है।
जानकारी अनुसार सतराम गंज उप डाकघर मे विभाग द्वारा बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड लगाई गई है। जिसके साथ आपातकालीन सेवा के लिए एयरटेल सिम दिया गया है। लेकिन बीते दस दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा खराब होने से लोगो को डाकघर से संचालित रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनी आर्डर आदि सेवा पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिसके चलते तकरीबन सौ से ऊपर ग्राहक प्रतिदिन खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। गौरतलब हो कि इस डाकघर से 11 ब्रांच ऑफिस और करीब 11 एजेंट के माध्यम से आरडी जमा की जाती है। ग्राहक प्रमोद कुमार पांडेय, जमुना सिंह, उषा सिंह, शिवपूजन सिंह, शांति देवी, शमसाद अली, जमशेद अंसारी आदि ने बताया कि पिछले दस दिनों से डाकघर के चक्कर काटना पड़ रहा है लेकिन नेटवर्क न होने से हमे बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। इसके साथ ही आधार कार्ड संसोधन के लिए कर्मचारी के अभाव में कम्प्यूटर ऑपरेटर को ही कार्य करना पड़ता है। जिससे आधार कार्ड बनवाने के लिये लोगो को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती हैं।
इस बाबत उप डाकपाल शिव कुमार अकेला ने बताया कि ब्रॉडबैंड सेवा पिछले दस दिनों से खराब है। विभाग द्वारा एयरटेल का सिम मिला है लेकिन 3जी सिस्टम होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग का प्रिंटर भी खराब पड़ा हुआ है। अधिकारियों को समस्या के बाबत अवगत करा दिया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries