ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: निलंबित लेखपाल ने साथियों संग अधिवक्ता को पीटा

गाजीपुर: जखनियां तहसील के मुख्य गेट के सामने सीएससी केंद्र के संचालक व पेशे से अधिवक्ता फरहाद अंसारी पुत्र सुल्तान अंसारी निवासी ग्राम जखनिया थाना कुड़कुड़ा अपनी जनसेवा केंद्र चलाते हैं ।स्थानीय तहसील कई दिनों से फर्जी आय और जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुर्खियों में चल रहा है । इस प्रकरण में संलिप्त लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चल रही है। इसी कार्यवाही के तहत निलंबित लेखपाल राहुल यादव बुधवार को  अपने साथियों के साथ अधिवक्ता के घर पंहुचा और बोलेरो गाड़ी में जबरिया अधिवक्ता फरहाद अंसारी लेकर तहसील में आया। लेखपाल ने अपने साथियों संग अधिवक्ता फरहाद अंसारी को बुरी तरह से मारा पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर नशे में थे ।पीड़ित ने बताया कि जब हमने लेखपाल से कहा कि मैं तो सिर्फ ऑनलाइन फार्म भरता हूं मेरा फर्जी आय व जाति प्रमाण पत्र से क्या लेना देना ?  जब मैंने इतना कहा तो वह लोग गाली देते हुए मुझे मारने पीटने लगे और जबरदस्ती तहसील में लेकर आए। मामले की जानकारी जब तहसील के अधिवक्ताओं को हुई तो पूरा संगठन इकट्ठा हो गया और लामबंद होकर लेखपाल और उसके साथियों के ऊपर कार्यवाही की मांग करने लगा। मामले को बिगड़ता देख तहसीलदार देवेंद्र यादव ने अधिवक्ताओं से कहा कि आय और जाति के मामले में लेखपाल का निलंबन पहले ही हो चुका है। मामला थाने का है इसलिए पुलिस इस पर कार्यवाही करेगी। तहसीलदार ने कहा कि मारपीट हुई है जिनकी तहरीर पीड़िता द्वारा थाने में दी गई है। पुलिस अपना काम कर रही है। मेरे द्वारा विभागीय जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी कोतवाल शैलेश मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिली है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।