गाजीपुर निवासी ठेकेदार नें चीफ इंजीनियर के चेम्बर में किया आत्महत्या

2008

वाराणसी-कैंट थाना क्षेत्र स्थित पीडब्‍ल्‍यूडी कार्यालय परिसर में करोड़ों का भुगतान बकाया होने के कारण ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चीफ इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू पुत्र गुलवत लाल मुलनिवासी पहाड़पुर थाना नंदगंज गाजीपुर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।घटना की जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी सहित सभी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।अवधेश का लंबे समय से विभाग पर करोड़ों की रकम बकाया थी। विभागीय लापरवाही के चलते लंबे समय से उनका भुगतान नहीं हो पा रहा था। बुधवार की सुबह अवधेश चीफ इंजीनियर कार्यालय मे पहुंचे और बकाया भुगतान करने का निवेदन किया , इस पर चीफ इंजीनियर ने उनको बुरी तरह डांट दिया। इसी दौरान ठेकेदार ने मुख्‍य अभियंता अम्बिका सिंह के सामने ही असलहा निकालकर खुद को गोली मार लिया। मुख्य अभियंता के चेम्बर मे गोली चलने की आवाज सुनकर पुरे परिसर में हड़कंप मच गया,किसी अनहोनी की आसंका से ग्रसित विभागीय लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो ठेकेदार की मौत हो चुकी थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार कबीरचौरा महिला अस्पताल निर्माण का लगभग 20 करोड़ रुपये का ठेका था, जिसमें लगभग 90 फीसद तक कार्य हो चुका था। लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान इस समय ठेकेदार का बकाया था। ठेकेदार इसी रकम के भुगतान के लिए कई माह से मुख्‍य अभियंता कार्यालय का चक्कर काट रहा था और दुशरी तरफ ईट,गिट्टी, सिमेन्ट ,बालू आदि के आपुर्ति करता आयेदिन ठेकेदार अवधेश को बकाया भुगतान के लिए अपमानित किया करते थे। मुख्‍य अभियंता महिनों से भुगतान के लिए टाल मटोल करते रहे। जबकि इसी महीने काम पूरा कर विभाग काे हैंडओवर करना था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries