गाजीपुर-नेकी की दिवार पर लोगों की भीड़

462

गाजीपुर- पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में दूसरे चरण में सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को नेकी की दीवार नमक स्टाल लगाया गया।स्टाल पर जरूरतमंद महिला, पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी।जरूरतमन्दो ने अपने पसंद का गर्म कपड़ा, साल,स्वेटर जूता आदि निशुल्क अपनाते हुए स्टाल से खुशी लेकर लौटे। इन कपड़ों आदि से जरूरतमंद लोगों को सर्दी से काफी राहत मिलेगी इस अवसर पर समाजसेवी शम्मी ने कहा हर साल की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम के पहले चरण में कचहरी स्थित पुलिस ऑफिस के पास 2,4,6 जनवरी को नेकी की दीवार नमक स्टाल के माध्यम से जरूरतमंदों में कपड़ा का वितरण किया गया था। दूसरे चरण में 25,26 और 27 जनवरी को सिटी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्टाल लगेगा।कार्यक्रम के पहले दिन 25 जनवरी को लगभग 500 जरूरतमंद लोगों ने अपने पसंद का कपड़ा प्राप्त किया। विवेक सिंह ने लोगों से अपील किया कि आपको जिस कपड़ा, जूता, चप्पल आदि की जरूरत नहीं है उसे स्टॉल पर उपलब्ध करा दें ताकि आपके सहयोग से उसे किसी जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सके।इस अवसर पर इमरान अंसारी, अनिल सिंह, सभासद अजय राय दारा, सूरज,अमृतानंद आदि का सहयोग रहा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries