गाजीपुर- नैन्सी और आशुतोष अब इस दुनिया में नहीं रहे

गाजीपुर-मंगलवार के दिन घर से लापता जमानियां स्टेशन बाजार के बजरंग नगर कालोनी निवासी युवक आशुतोष उपाध्याय आयु 21 वर्ष व कालेज रोड निवासी नैन्सी अग्रहरी आयु 16 वर्ष का शव बिहार के आरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। बिहार जीआरपी की सूचना पर आरा पहुंचे दोनों परिवार के लोग दोनों की क्षतविक्षत लाश देख कर दहाड़े मारकर रोने लगे। युवक व किशोरी यहां कैसे पहुंचे और आपस में उनका क्या संबंध था यह दोनों के घरवाले बताने से इंकार कर रहे हैं, जबकि चर्चा यह है कि दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। घरवालों के विरोध के चलते दोनों ने आत्महत्या की या फिर कोई और बात है यह पड़ताल का विषय है।