गाजीपुर-न होगी गणेश पुजा न ही निकलेगी ताजिया

562

गाजीपुर-सैदपुर नगर स्थित कोतवाली परिसर में रविवार को क्षेत्र के साभ्रांत लोगों संग आगामी गणेश चतुर्थी, मुहर्रम आदि को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि कोरोना की ये महामारी काफी तेजी से फैलती जा रही है। जिसके लिए हम सभी को आपसी सहमति व एकजुटता के साथ काम करते हुए इसे हराना होगा। इसके लिए हमें हर तरह से तैयार रहना होगा। कहा कि मुस्लिम धर्म के प्रमुख आयोजन मुहर्रम के दौरान न तो ताजिया बनाई जाएगी और न ही कहीं पर रखी जाएगी। इसके साथ ही हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व गणेश चतुर्थी पर भी कहीं भी किसी भी तरह के सार्वजनिक व सामूहिक आयोजन नहीं किए जाएंगे। कहीं पर प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। कुछ गांव के लोगों ने प्रस्ताव दिया कि वो गांव में हर तरह की तैयारी के साथ ताजिया रखेंगे व प्रतिमा स्थापित करेंगे, जिस पर कोतवाल ने कहा कि एक गांव में इजाजत दी जाए और बाकी स्थान पर नहीं, ये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हर गांव के ग्राम प्रधान या प्रत्याशी मास्क खरीदकर लोगों में वितरित करें। इसके बावजूद अगर कोई मास्क न लगाए तो फिर हमसे कहें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई तय है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, चौकी इंचार्ज सुनील दुबे, एसआई राकेश त्रिपाठी, अनूप यादव, सभासद चंदन कुमार, संतोष सोनकर, आलोक यादव, लकी खां आदि रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries