गाजीपुर-पंचायत चुनाव में 10 % आरक्षण सा०जा०को देने की मांग

887

गाजीपुर-0 5 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कासिमाबाद तहसील के के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग ने मिलकर उप जिला अधिकारी कासिमाबाद को पत्रक सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले ग्राम पंचायत व जिला पंचायत चुनाव के अन्दर जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति का कोटा निर्धारित होता है, ठीक उसी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा पारित 10% आरक्षण जो सामान्य वर्ग के लिए लागू किया गया है। जैसा उसका लाभ शिक्षा संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं में भी मिलना प्रारम्भ हो चुका है। उसी तरह से आने वाले पंचायत चुनाव में जो सरकार के मानक के अनुसार सामान्य वर्ग का कोटा निर्धारित है 10% उसका लाभ सामान्य वर्ग को लागू करके दिया जाय। और यह 10 परसेंट जो होगा वह 50 परसेंट जो पहले से है उसे हटके होगा क्योंकि जब शिक्षा में और नौकरी में 10% आरक्षण निर्धारित हो चुका है तो पंचायत चुनाव में भी 10 परसेंट आरक्षण निर्धारित होना हमारा हक है जिससे कि सामान्य वर्ग को भी इसका फायदा मिल सके। और सामान्य वर्ग के साथ न्याय हो सके।
अतः श्रीमान्‌ जी से निवेदन है कि इसको तत्काल लागू किया जाय, अगर ऐसा नही होता है तो संगठन के कार्यकर्ता एवं सामान्य जाति के लोग आने वाले समय में अपने हक को लेने के लिए किसी भी तरह के आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला महामंत्री अभिजीत सिंह सदर जिला प्रचार मंत्री सतीश सिंह विधायक जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सिंह मरदह ब्लाक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह कासिमाबाद ब्लाक अध्यक्ष अवधेश सिंह अनिल सिंह पंकज सिंह सुरेंद्र सिंह सुमित सिंह गौरव सिंह विनय सिंह शिवम सिंह गोपाल सिंह अनुप सिंह आदि मौजूद रहे

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries