अन्य खबरें

गाजीपुर-पढाई के साथ खेलों का अपना महत्व है-इंजी.संदीप यादव

गाजीपुर- मरदह विकासखण्ड के बौरी ग्रामसभा में स्थित एमकेडी पब्लिक स्कूल बौरी गाजीपुर में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में जनपद से 22 विद्यालयों की टीमें हिस्सा ली थी। जिसमें कार्यक्रम का उद्धघाटन समारोह में इंजी.संदीप यादव (रेलवे) मुख्य अतिथि के तौर पर पंहुचे।जिन्होंने समरोह का उद्धाटन कर सभी खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। उन्होंने जंहा कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं सभी टीमों का उत्साह भी बढ़ाया।उन्होंने कहा ‘पढ़ाई के साथ साथ खेलों का अपना महत्व है इसके लिए जरुरी है बच्चे खेलों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।खेलों में बच्चें न सिर्फ स्वस्थ रहते हैं बल्कि वो खेल के क्षेत्र में भविष्य बना प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला संगठन आयुक्त ‘अरविन्द कुमार यादव’ ने कहा जाहिर है इन खेलों के जरिए कोशिश है कि बच्चों के मानसिक के साथ साथ शारीरिक विकास भी किया जा सके।प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा।इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर बीबीजी पब्लिक स्कूल सूरजपट्टी और आकांक्षा इण्टर कालेज सुरजीपट्टी द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता के आयोजक एवं एमकेडी के प्रबंधक विनोद यादव ने सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रिपोर्टर- अरविंद यादव

Leave a Reply