गाजीपुर-पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी से भाजपाइयों में आक्रोश

290

गाजीपुर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के कार्यकर्ताओ ने जिला संयोजक सूरज यदुवंश ‘गोल्डेन’ के नेतृत्व में विशेश्वरगंज चौराहे पर रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एडिडर इन चीफ अर्नव गोस्वामी के समर्थन में आवाज उठाई साथ ही महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के तानाशाही रवैया के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए अर्नव गोस्वामी के गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी के जांच की मांग की और अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया |
काशी प्रांत के प्रदेश सह मंत्री कामदेश्वर सिंह जी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी युवाओं को आपातकाल का वह दौर याद दिला दिया जब इसी प्रकार तानाशाही का बिगुल 1974 में कांग्रेस सरकार ने बजाया था। अर्नव गोस्वामी के पत्रकारित के आजादी के विरोध में जिस प्रकार अपनी गलती पर आग बबूला हुई उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार ने आव देखा ना ताव पत्रकारों के आजादी पर हमला कर दिया और साथ ही हमला किया उन सभी देशवासियों के आजादी पर जिस चीज को विद्यार्थी परिषद कभी भी नजरअंदाज नहीं करेगी और जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी करेंगे।
गाजीपुर जिला संयोजक सूरज यदुवंश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अर्नव गोस्वामी के साथ खड़ा है और तानाशाही कर रहे महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ अपनी आवाज को तब तक बुलंद करेगा जब तक कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच ना हो जाए और महाराष्ट्र सरकार अपनी गलती को स्वीकार करें और तत्काल इस्तीफा दें।
प्रांत कार्यसमिति सदस्य सारंग राय ने भी महाराष्ट्र सरकार के इस रवैया के विरुद्ध सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से कहा कि विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता सच के साथ बिना किसी संदेह के हमेशा खड़ा रहेगा और जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार है महाराष्ट्र के तरफ कूच भी कर सकते हैं।
सदर तहसील संयोजक रोशन विश्वकर्मा ने भी अर्नव गोस्वामी के उच्च स्तरीय जांच के लिए केंद्र सरकार से मांग की कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में हो रहे इस तानाशाही शासन के प्रति उच्च स्तरीय जांच तत्काल करवाएं|
इस दौरान शशांक शेखर सिंह, आदित्य राज सिन्हा, चंद्र प्रकाश वर्मा, शाश्वत सिंह, दीपक तिवारी, अवनीत राजभर, शुभम राय, मनीष ठठेरा, रवि जायसवाल, आशीष सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries