गाजीपुर-परिणाम जानने से पुर्व ही प्रत्याशी की मौत

गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता तथा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे धारी कला निवासी भीम बिन्द पुत्र स्वर्गीय भूरा बिन्द की करोना संक्रमण के चलते दिनांक 30 अप्रैल की रात्रि में मौत हो गई।विकासखंड करंडा के ग्राम माहेपुर के मूल निवासी भीम बिन्द अपने माता- पिता के चार पुत्रों में से एक थे। भीम बिन्द भोजपुरी के लोकप्रिय गीत गायक थे।इससे पूर्व वर्ष 2005 में भी सदर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके थे। इसके बाद उन्होंने धारी कला में जमीन खरीद वहां के मूल बाशिंदा हो गए थे तथा माहेपुर से सम्बन्ध बिच्छेद कर लिया था। लेकिन गाहेबगाहे माहेपुर आते जाते रहते थे।वर्तमान समय में भीम बिन्द देवकली पंचम से जिला पंचायत सदस्य का बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे।भीम बिन्द के मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी के गाजीपुर सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र राम ने कहा कि यह पार्टी की बहुत बडी क्षति है।